कुल्लू: भुंतर के साथ लगते हाथी थान में वन विभाग की टीम ने खुले में घूम रहे तेंदुए को अब काबू में कर लिया। वहीं अब तेंदुए का डॉक्टर के द्वारा चेकअप भी किया जा रहा है। तेंदुए के चेकअप के बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा उसे चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा। शुक्रवार को वन विभाग की टीम को जैसे ही सूचना मिली कि तेंदुआ अनार के बगीचे में घूम रहा है। तो पहले उन्होंने उसे पकड़ने के लिए पिंजरे की भी व्यवस्था की थी। लेकिन दोपहर बाद गन के माध्यम से तेंदुए को बेहोश किया गया और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा उसे पर जाल डालकर अपने कब्जे में लिया गया तेंदुए को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया और डॉक्टर के द्वारा उसके स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है। क्योंकि स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया था कि तेंदुआ की टांग में चोट लगी है और वह लंगड़ा कर चल रहा है। वन विभाग भुंतर द्वारा बताया कि तेंदुए को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह अपने खेतों और बगीचे का रुख कर सकेंगे।