Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूरपुर के ऐतिहासिक किले में स्थित है एकमात्र भगवान श्री कृष्ण और मीरा बाई की मूर्ति

नूरपुर (पंकज कौशल) : नूरपुर शहर के ऐतिहासिक किले में स्थित एकमात्र पूरे भारत में श्री कृष्ण और मीरा का ऐतिहासिक श्री बृज राज स्वामी मंदिर यहां श्री कृष्ण भगवान की काले संगमरमर की मूर्ति के साथ मीरा बाई की मूर्ति स्थापित है। अधिकतर मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा की मूर्ति स्थापित होती है लेकिन इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के साथ मीरा बाई की मूर्ति स्थापित है। सन 1619 से 1623 के मध्य नूरपुर के राजा जगत सिंह और राजपुरोहित चितौड़गड़ के राजा के निमंत्रण पर चितौड़गड़ राजस्थान गए। राजा और पुरोहित को जिस कक्ष में ठहराया गया उस कक्ष के साथ वाले कमरे से राजा को रात को घुंगरूओ के बजने की आवाज सुनाई दी। राजा ने जब कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो कमरे में एक औरत नृत्य कर रही थी।

राजा ने यह बात अपने पुरोहित को बताई तो पुरोहित ने कहा की यह तो साक्षात भगवान श्री कृष्ण और मीरा बाई है। पुरोहित ने राजा को विदाई पर चितौड़गड़ के राजा से यह मूर्तियां उपहार स्वरूप मांगने की सलाह दी। विदाई पर नूरपुर के राजा जगत सिंह ने चितौड़गड़ के राजा से यह मूर्तियां उपहार स्वरूप मांग ली। जिस पर चितौड़गड़ के राजा ने यह मूर्तियां और एक मौलश्री का पेड़ राजा को उपहार में दे दिया। नूरपुर के राजा ने वापिस आ कर इन मूर्तियों को अपने दरवारे खास में स्थापित कर दिया। हिमाचल के अलावा अन्य राज्यो से भी श्रद्धालु इस ऐतिहासिक मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते है। मंदिर कमेटी द्वारा हर रविवार को मंदिर के प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।

Exit mobile version