Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

म्यूजिक सिस्टम चोरी करने आए चोरों ने गाड़ी को पहुंचाया भारी नुकसान

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर के करेरी गांव में गाड़ी के शीशे तोड़कर म्यूजिक सिस्टम चोरी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम पुत्र बुध सिंह निवासी नौशा, जिला मंडी बीते कुछ सालों से रामपुर के बारहबीश क्षेत्र के करेरी में कार्य कर रहे हैं। जिन्होंने अपने रिहायश के साथ गाड़ी पार्क कर रखी थी। शनिवार रात के समय चोरों ने उनकी गाड़ी के शीशे को तोड़कर म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान उड़ा ले गए। जिसका पता उन्हें सुबह के समय लगा। ऐसे में चोर का कोई पता नहीं चल पाया है।

जालंधर के इस मशहूर रेस्तरां में लगी भयानक आग, सब कुछ हो गया राख

वहीं जानकारी देते हुए गाड़ी मालिक राम ने बताया कि उन्होंने करेरी में सड़क किनारे गाड़ी पार्क की थी। रात के समय उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ कर कोई म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान तो चोरी कर ले गया। इसके साथ गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया गाड़ी की तक्की के चारों शीशे तोड़ कर रख दिए है, इसके साथ सीटों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस चौकी तकलेच में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और वारदात को अंजाम देने का पता चल सके और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो ऐसी पुलिस से गुहार लगाएंगे।

अब आप भी एक WhatsApp पर चलाएं दो अकाउंट, ऐसे करें सेटिंग

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी इस तरह की वारदात को अंजाम देना अति दुखद है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की वारदातें कम देखने को मिलती है। लेकिन यह आने वाले समय के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में सभी को सहयोग कर चोरों को पकड़ने व उन्हें सबक सिखाने के लिए आगे आना होगा और अपने क्षेत्र में इस तरह की वारदातें न हो इसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है।

पहले प्यार, शक, जादू फिर हत्या…स्विट्जरलैंड से आई महिला का इस तरह किया कत्ल

वहीं भाजपा युवा मोर्चा रामपुर के महामंत्री दीपक ने बताया कि इस तरह के मामले पहले भी इस क्षेत्र में सामने आए हैं। कभी गाड़ियों के तेल चोरी करना तो कभी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट चोरी हुए हैं। ऐसे में पुलिस का यहाँ पर कोई खोफ देखने को नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वह बाहरा बीश क्षेत्र में पुलिस की रात के समय गश्त लगाई जाए ताकि इस तरह के मामले फिर से न हो सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मामले सामने आना बेहद शर्मनाक हरकत है।

Exit mobile version