Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sujanpur में आवारा कुत्तों की भरमार, कब हो कोई हादसा इसका लगा रहता है इंतजार

सुजानपुर (गौरव जैन) : अगर आप सुजानपुर शहर में घूम रहे हैं तो आपको घूमते हुए सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आप आवारा कुत्तों के शिकार हो सकते हैं। यह आवारा कुत्ते आपके ऊपर कब आक्रमण कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता है आवारा कुत्तों के आतंक से सुजानपुर शहर के लोग सहम गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक इन्हें पकड़ने के लिए कोई ठोस प्रबध नहीं किया गया हैं। ये आवारा कुत्ते किसके हैं कौन इन्हें खुला छोड़ रहा है इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं।

आवारा कुत्तों के हमले से लोग सुरक्षित रहे। आने वाले दिनों में जल्द ही इन आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं गया तो लोग इसका शिकार हो सकते हैं। विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों को इन आवारा कुत्तों से बचाना होगा। ऐसे में परिजन छोटे बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने आए और छुट्टी होने के बाद उन्हें खुद घर पर लेकर जाएं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो। बहरहाल आवारा कुत्तों के आतंक से शहर के लोग सहम गए हैं और अपना अपने परिवार का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version