Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुजानपुर मैदान में गंदगी कम टूटी कांच की बोतल ज्यादा, मैदान में बिखरे कांच पर SDM तल्ख

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर मैदान की सफाई को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। खुद उपमंडल अधिकारी सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मैदान की सफाई को लेकर आगे आए हैं। बुधवार को उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा, नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप चौहान, खंड विकास अधिकारी कार्यालय कर्मियों सहित नगर परिषद के पार्षदों स्थानीय लोगों सफाई कर्मियों ने ऐतिहासिक मैदान की सफाई का कार्य शुरू किया। इस दौरान पाया गया कि मैदान के भीतर कूड़ा कर्कट तो कम है लेकिन टूटी हुई कांच की बोतल बहुत ज्यादा बिखरी हुई हैं।

जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि यह टूटी हुई कांच की बोतले शराब और बियर की बोतल है। मैदान के भीतर शराब और बीयर की टूटी बोतले मिलने पर उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने मौके पर सुजानपुर पुलिस को संबंधित विषय पर सूचित किया और मैदान के निरीक्षण को लेकर मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस कर्मी मैदान में पहुंचे उपमंडल अधिकारी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मैदान में टूटी कांच की बोतल इस बात की और इशारा कर रही हैं कि मैदान के भीतर कुछ शरारती तत्व बेखोफ मदिरापान इत्यादि कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह का गलत काम करने वाले लोगों पर पर सख्त कार्रवाई की जाए।

उपमंडल अधिकारी ने बताया कि मैदान की सफाई के दौरान ज्यादातर कूड़ा कर्कट मूंगफली के छिलके चिप्स कुरकुरे के खाली रैपर सामने आए हैं जिसे बोरों में भरकर इकट्ठा कर लिया गया है। इस दौरान अधिकारी ने मैदान के भीतर बैठे शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि मैदान के भीतर जो कुछ मर्जी खाएं लेकिन वेस्ट सामग्री को अपने साथ मैदान के बाहर ले जाएं और मैदान के चारों तरफ जो कूड़ा दान लगाए गए हैं उसमें डालें। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक मैदान सुजानपुर शहर की धरोहर है, इस मैदान की सफाई रखना हम सब का दायित्व है इसलिए गंदगी ना फैलाएं और इसे साफ सुथरा रखने में सहयोग करें।

Exit mobile version