Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकारी स्कूलों में मिसाल बना Shimla का ये स्कूल, सभी के सहयाेग से उपलब्ध करवाई गई आधुनिक सुविधाएं

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश मे सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या अब चिंता का विषय बनने लगी है। लेकिन शिमला के निकट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बल्देयां एक उदाहरण बनकर सामने आया है जहां प्रधानाचार्य, शिक्षको ,अभिभावकों और पूर्व छात्रों ने मिलकर स्कूल को विभिन्न सुविधाओं से युक्त क्लीन और ग्रीन स्कूल बनाया है। नदीजतन यहां छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे यह स्कूल आज सरकारी स्कूलों के लिए एक मिसाल बनकर उभरा है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः हाईवे पर एक साथ टकराए 158 वाहन, कई लोगों की हुई मौत, 25 घायल

स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापकों के प्रयासों ने अभिभावकों और पूर्व छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी स्कूल के विकास में साथ जोड़ा है। स्कूल में उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं में जहां स्कूल के स्टाफ ने अंशदान किया वही पूर्व छात्रों का संगठन बनाकर भी धनराशि एकत्र हुई। इसी के साथ अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्कूल के विकास में अपना सहयोग दिया। सभी लोगों ने लोगों ने एक मुहिम चला कर अपने-अपने स्तर पर स्कूल में सुविधा उपलब्ध करवाई। किसी ने वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध करवाया तो किसी ने कबड्डी मेट। इसी प्रकार स्कूल से सेवानिवृत होकर गए अध्यापकों ने स्कूल के मुख्य गेट और स्कूल के पुराने भवन के छत का भी निर्माण करवाया।

स्कूल परिसर के कोने-कोने में लगाए गए पेड़ पौधे और फूल छात्रों में प्रकृत्ति के लिए आकर्षण पैदा करते है। स्कूल परिसर में एक बोटेनिकल गार्डन और ग्लास हाउस बनाया गया है। जहां सैकड़ों प्रजातियों के फूल और पौधे लगाए गए हैं। यहां परिसर एक हजार से अधिक फ़ूलों के गमलों से सजाया गया है। साथ ही एक छोटा पॉलीहाउस भी नजर आया, जहां टमाटर, खीरा, लौकी और पालक जैसी सब्जियां भी उगाई गई है। परिसर मे जहां 3 किलोवाट का सोलर पेनल बिजली आपूर्ति कर रहा है। वहीं रेनवॉटर हार्वेस्टिंग टैंक गार्डन, पेड़ पौधों और शौचालय के लिए पानी की जरूरत पूरी करता है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: पुल से नीचे गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की…

खेल के मैदान में जहां बच्चे आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारी करते नजर आए। वहीं आउटडोर और इंदौर जिम का इस्तेमाल करती छात्राएं भी मिल गई। स्मार्ट क्लासेस और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल के साथ ही पूरा केंपस सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। इन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण क्लीन और ग्रीन य़ह स्कूल परिसर शिमला के किसी भी निजी स्कूल परिसर से कम नहीं है। लेकिन इस स्कूल में य़ह बदलाव पिछले तीन वर्षो मे ही आया है। जिसने इस स्कूल को हर सुविधा से परिपूर्ण बनाया है। स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर यहां नए एडमिशन के रूप में भारी संख्या मे छात्रों ने प्रवेश लिया हैं।

Exit mobile version