Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानी का कनेक्शन देने के लिए जलशक्ति विभाग का कर्मचारी कर रहा मुर्गा व बोतल की डिमांड

जलशक्ति विभाग ज्वाली का एक ऐसा कर्मचारी जो पानी का कुनैक्शन देने के लिए मुर्गा ओर बोतल की डिमांड करता है। आपको बता दें कि पंचायत हारचक्कियां के तहत पड़ते गाँव छांव में जे जे एम स्कीम के तहत लोगों के पानी के कनेक्शन लगाए जा रहे है लेकिन जलशक्ति उपमण्डल ज्वाली के फिटर की डिमांड पूरी न करने पर कनेक्शन देने से मना कर दिया और बार्ड सदस्या सुनीता देवी ने बताया कि हमारे गांव में 13 के करीब पानी के कनेक्शन लगाए जाने थे लेकिन सेक्शन होने के बाद भी फिटर द्वारा कनेक्शन देने से मना कर दिया। साथ ही मेरा अभद्र भाषा में बतमीजी भी की गई। मैंने तुंरन्त पंचायत प्रधान हारचक्कियां को सूचित किया। जैसे ही प्रधान व मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो उनको देख मौका से फरार हो गया। उंन्होने डीसी काँगड़ा हेमराज बैरवा,अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा से मांग उठाई है ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए। मौके पर पहुंचे जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता स्वरूप धीमांन ने बताया कि फिटर पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तथा आज ही सभी को कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

Exit mobile version