Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal में बारिश शुरू होते ही पर्यटन कारोबार हुआ प्रभावित,बाजारों में दिखी बाहरी लोगों की चहल-पहल

धर्मशाला: हिमाचल की पर्यटन नगरी हिमाचल में बारिश शुरू होते ही पर्यटन कारोबार प्रभावित होने लगा है। पिछले वीकेंड जहां सभी होटल बुक थे, वहीं इस वीकेंड धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटलों में ऑक्यूपेंसी सिर्फ 40 से 45 फीसदी है। इस बार बारिश 15 जुलाई से पहले ही शुरू हो गई है। जिले में बारिश के कारण कई राष्ट्रीय राजमार्ग और कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिसके कारण बाहरी राज्यों से लोग यहां आने से डर रहे हैं। व

हीं, खराब मौसम के कारण हवाई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं, शुक्रवार को गग्गल एयरपोर्ट पर 6 उड़ानें प्रभावित हुईं, जिसका असर पर्यटन कारोबार पर भी थोड़ा पड़ा है। कुल मिलाकर पर्यटन नगरी में इस वीकेंड होटलों में ऑक्यूपेंसी आधी रह गई है। बारिश के कारण कुछ रूट और उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं, जिसके कारण धर्मशाला में पर्यटकों की संख्या कम देखी जा रही है।

भारी बारिश के कारण बाहरी लोग अब पहाड़ों की ओर जाने से डर रहे हैं। भारी बारिश के कारण सड़कें बंद होने के कारण टैक्सी कारोबार घटकर 25 प्रतिशत रह गया है। बारिश शुरू होने के बाद बाहरी लोगों ने धर्मशाला आना बंद कर दिया है। बारिश शुरू होने के साथ ही बाजारों में बाहरी लोगों की चहल-पहल कम देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के अलावा अब स्थानीय लोग भी बाजारों में आने से परहेज कर रहे हैं।

Exit mobile version