Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाहौल में चंद्रा नदी में सैलानी ने डाल दी गाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लाहौल (सृष्टि) : पर्यटन नगरी मनाली में जहां क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए बीते दिन से हजारों सैलानी पहुंच रहे हैं। तो वहीं सैलानी अटल टनल से होते हुए लाहौल घाटी में भी बर्फ का दीदार कर रहे हैं। ऐसे में यातायात नियमों की पालना हो इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस के कर्मचारी कम तापमान में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी कुछ सैलानी यातायात नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती शाम के समय भी लाहौल घाटी के चंद्रा नदी में एक सैलानी के द्वारा अपनी गाड़ी को नदी में डाला गया और सैलानी नदी को पार करता हुआ दूसरे किनारे जा पहुंचा। गनीमत यह रही कि इन दिनों नदी का पानी काफी कम है। वरना सैलानी किसी हादसे का भी शिकार हो सकते थे। इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। तो वहीं स्थानीय लोग भी सैलानी की इस हरकत को गलत करार दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय लाहौल से मनाली आते समय कई जगह पर ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में एक सैलानी के द्वारा ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनी गाड़ी को चंद्रा नदी में डाला गया और वह गाड़ी लेकर नदी के दूसरे किनारे होता हुआ आगे की ओर निकल गया। वहीं बीते दिन भी अटल टनल के समीप एक बाहरी राज्य के गाड़ी चालक के द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघन की गई थी और कुल्लू पुलिस के द्वारा उसे गाड़ी का चालान भी काटा गया था। ऐसे में आए दिन सैलानियों की इस हरकत से स्थानीय लोगों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। लाहौल स्पीति पुलिस के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि – तापमान में भी पुलिस के कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब सैलानियों को भी चाहिए कि वह यहां पर यातायात नियमों का पालन करें ।

Exit mobile version