Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Traffic Advisory: कुल्लू मंडी सड़क वाया पंडोह यातायात के लिए फिर हुआ अवरुद्ध

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू मंडी नेशनल हाईवे वाया पंडोह बीते कल 29 अगस्त की रात्रि से झलोगी स्थित सुरंग नंबर 11 के मुहाने पर पहाड़ का भारी मलबा गिरने से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है जिसके पुनः आज यातायात के लिए चालू होने की कोई संभावना नहीं है।

उपरोक्त सड़क के बंद होने के दृष्टिगत केवल छोटे खाली वाहनों (LMV) को कुल्लू से मंडी वाया कमांद भेजा जाएगा। परन्तु उपरोक्त सड़क में बहुत लंबा जाम लगने के कारण यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु आम जनता की सुविधा के लिए अतिशीघ्र अलग से समय सारणी ज़िला पुलिस द्वारा जारी की जायेगी।

Exit mobile version