Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal में Adani के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में ट्रक ऑपरेटर

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अडानी समूह के खिलाफ ट्रक आपरेटर अंबुजा फैक्टरी दाड़लाघाट यूनियन के साथ संघर्ष की अगली रणनीति अख्तियार करेंगे। बरमाणा में पिछले कल एक आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें दाड़ला यूनियन द्वारा 20 फरवरी को दाड़लाघाट में रखे गए धरना प्रदर्शन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। बीडीटीएस की मानें तो सीमेंट विवाद के हल को लेकर सरकार व प्रशासनिक स्तर पर आयोजित तमाम वार्ताएं विफल रही हैं। अडानी समूह अपना तानाशाहीपूर्ण रवैया छोडऩे के लिए तैयार नहीं। न तो ढुलाई रेट निर्धारण और न ही डिस्पैच को लेकर सहमति बन रही है। अब तो ट्रक आपरेटर अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा निर्धारित रेट पर भी मान गए हैं, लेकिन अडानी समूह मनमाना रवैया छोड़ ही नहीं रहा। ऐसे हालात में अब बड़े स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

एसीसी सीमेंट फैक्टरी बरमाणा और अंबुजा फैक्टरी दाड़लाघाट की तालाबंदी हुए दो महीने की अवधि बीत चुकी है। उधर, बीडीटीएस के महासचिव प्रदीप ठाकुर ने बताया कि रविवार को दोपहर के समय मीटिंग तय की गई है, जिसमें आगे की रणनीति बनेगी।
दाड़ला में यूनियन ने 20 फरवरी को बड़ा आंदोलन करने की योजना बनाई है, जिसको लेकर बरमाणा में चर्चा की जाएगी। इस आंदोलन में अडानी समूह के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं अडानी समूह की तालाबंदी के खिलाफ पक्का मोर्चा अभियान के तहत बरमाणा में चल रहा धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा। इस मौके पर जुखाला वार्ड के ट्रक आपरेटरों ने बीडीटीएस कार्याकारिणी के सदस्य सुभाष कपल्स की अगवाई में प्रदर्शन में भाग लिया।

Exit mobile version