हमीरपुर : नादौन उपमंडल के रंगस के नियाटी गांव में गत देर रात्रि ट्रक के पलट जाने से अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही है कि कोई अनहोनी घटना नहीं घटी। इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हुए, जिन्हें मैडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि ट्रक के टायर निकल जाने से वह बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गया।
गांव और सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने लोगों के सहयोग से ट्रक के भीतर फंसे ड्राइवर और अन्य को निकालकर मेडिकल उपचार के लिए भिजवाने में सहायता की हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।