सुजानपुर में शुरू हुई दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, प्रदेश भर से दर्जनों टीमों ने लिया भाग

सुजानपुर में शुरू हुई दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

सुजानपुर (गौरव जैन): राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रांगण में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है दिशा फाउंडेशन के सौजन्य से यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है जिसमें प्रदेश भर से करीब 30 खिलाड़ी टीमें भाग ले रही हैं टीमों को सीनियर जूनियर के अलावा 90 प्लस ओपन कैटेगरी में विभाजित किया गया है प्रतियोगिता का शुभारंभ इलाके के समाजसेवी अंकुश गुप्ता ने किया प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि का दिशा फाउंडेशन के सदस्यों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया दिशा फाउंडेशन से प्रवक्ता रमन धीमान ने जानकारी देते हुए बताया दो दिनों तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें टीमों को सीनियर और जूनियर के साथ-साथ 90 प्लस ओपन कैटेगरी में विभाजित किया गया है इस प्रतियोगिता में ओपन कैटिगरी भी शामिल की गई है ताकि कोई भी वर्ग इस प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित न रहे उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष दिशा फाउंडेशन इस तरह का खेल आयोजन करती रहती है भविष्य में भी इस तरह की खेल गतिविधियां आयोजित होती रहेगी उन्होंने बताया कि सीनियर टीम विजेता को 71 00 जूनियर टीम विजेता को 51 00, 90 प्लस ओपन कैटिगरी को 4100 उपविजेता को ₹3100 के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे मुख्य अतिथि अंकुश गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद दिशा फाउंडेशन की पूरी टीम को इस शानदार प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेल को खेल की भावना से खेले ओर अपनी ओर से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करें हार और जीत लगी रहती है इसलिए इस बात को ध्यान में न रखकर की कौन जीतेगा कौन हारेगा केवल बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना ही बेहतरीन खिलाड़ी की निशानी है दिशा फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथि को साल टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस मौके पर दिशा फाउंडेशन की तमाम पदाधिकारी जिसमें रमन धीमान मनु शर्मा रोहित वालिया विजय भारद्वाज विकास बलिया अंकुर जैन पंकज डोगरा माथुर धीमान सहित तमाम गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर यहां पहुंचे विशेष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी जो राष्ट्र स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले चुका है साहिल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन -

Latest News