Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सर्नाहुली गांव में आग से 2 मंजिल मकान जलकर राख, 5 लाख रुपए का हुआ नुकसान

कुल्लू (सृष्टि) : जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सर्नाहुली गांव में बीती रात के समय आग लगने से एक 2 मंजिल के मकान में आग लग गई। आग लगने के चलते 6 कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए और प्रभावित परिवार को 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अब पुलिस व प्रशासन की टीम भी नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है।

वहीं फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शाट के सर्नाहुली गांव में बीती रात के समय 2 मंजिल मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण में मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने लगे। वहीं इस बारे पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया। अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग पूरे मकान को राख कर गई थी।

अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह मकान डाबे राम का था और इस आग की घटना में घरेलू सामान सहित सोने के गहने भी जलकर राख हो गए। वहीं इसके साथ लगते दो मकानों को आग लगने से बचाया गया। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पुलिस की टीम के द्वारा आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार की जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद की जाएगी और फौरी राहत भी प्रभावित परिवार को दी जा रही है

Exit mobile version