Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

17 महीने पहले युवक की मौत मामले में आया यू टर्न, हत्या का मामला दर्ज

Kurukshetra Dead Body Found

शिमला : जिले में बीते साल हुए एक युवक की मौत मामले में 17 माह बाद मां ने अपने बेटे की हत्या करने की आशंका जाहिर की है। मां को शक है कि उनके बेटे की किसी ने हत्या की थी, जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

मृतक की मां को सन्देह है कि योजनाबद्ध तरीके बेटे का मर्डर हुआ है। मामला बालूगंज थाना क्षेत्र के ढांडा का है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक मां माया देवी बताया कि बेटे दीपाशू उर्फ हैप्पी की बीते वर्ष 17 अप्रैल, 2023 की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी जतोग में दर्ज करवाई थी। माया देवी ने शिकायत में बताया कि 21 अप्रैल 2023 को ढांडा के पास रोड़ से करीब 300 मीटर दूर बेटे का शव मिला था।

शव का निरीक्षण करने पर उसका सिर धड़ से अलग होना पाया गया था।

इसके बाद पुलिस और एफ.एस.एल. की टीम ने मौके का मुआयना किया था और साक्ष्य जुटाए थे। युवक की मां ने बताया कि उन्हें संदेह है कि उनके बेटे की किसी ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है और हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया है।

Exit mobile version