Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रदेश में भीषण शीतलहर जारी, मैदानों में ऊना, बिलासपुर सबसे ठंडे, जानें Latest Update

शिमला (देवेंद्र वर्मा) : हिमाचल प्रदेश में तापमान के गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पूरा प्रदेश भीषण शीतलहर से जूझ रहा है। पिछले तीन दिनों से राज्य भर में अच्छी धूप निकलने से अधिकतम तापमान में सुधार आया है, लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आने से रातें बेहद सर्द हो गईं हैं और पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं।

इस सीजन में पहली बार प्रदेश के 12 में से नौ जिलों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया। बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी जैसे मैदानी जिलों का पारा माइनस में पहुंच गया है। पाइपों व नालों में पानी जमना आरंभ हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैदानी इलाकों में बिलासपुर का बरठीं सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

ऊना में माइनस 0.8 डिग्री, हमीरपुर में माइनस 0.4 डिग्री और मंडी जिला के सुंदरनगर में माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का ताबो राज्य में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान माइनस 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसी जिला के कुकुमसेरी, समधो व सियोबाग में पारा क्रमांश: माइनस 7.2 डिग्री, माइनस 3.9 व माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

कुल्लू जिला के भुंतर में माइनस 0.5 डिग्री, बजुआरा में माइनस 0.6 डिग्री व मनाली में माइनस 0.2 डिग्री, शिमला जिला के नारकंडा में माइनस 1.2 डिग्री, सोलन में माइनस 0.5 डिग्री और चंबा जिला के भरमौर में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा।राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में शिमला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री, धर्मशाला में 3.5 डिग्री, पालमपुर में 1 डिग्री, कांगड़ा में 1.9 डिग्री, मंडी में 1.2 डिग्री, बिलासपुर में 1.1 डिग्री, चंबा में 1.5 डिग्री, कुफरी में 0.3 डिग्री और घोलाकुआँ में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट रही, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का कोई असर नज़र नहीं आएगा। 19 दिसंबर तक कहीं भी बारिश-बर्फबारी नहीं होगी। इस अवधि तक दिन में धूप रहने से अधिकतम तापमान सामान्य बना रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट आ सकती है।

Exit mobile version