विज्ञापन

ऊना शीत लहर की चपेट में, न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री रहा

ऊना: जिला ऊना इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। सोमवार को जिला में धुंध का भारी प्रकोप देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री व अधिकतम पारा 12.9 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है। जिले में शीत लहर के चलते लोग ठंड से.

ऊना: जिला ऊना इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। सोमवार को जिला में धुंध का भारी प्रकोप देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री व अधिकतम पारा 12.9 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है। जिले में शीत लहर के चलते लोग ठंड से भारी संख्या में खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में लगातार आ रहे हैं जिससे जिला अस्पतालों में मरीजों की लाइनें लगी पड़ी है। वहीं, शहर में धुंध के पड़ने से सड़कों पर गाड़ियां भी धीमी गति से चलती नजर आई तथा वाहन चालकों को कई तहर की परेशानियां हो रही हैं। शहर में धुंध के कहर से स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। लोग धुंध से बढ़ती ठंड के चलते हिटर व इक्टठे होकर आग जलाकर ठंठ के प्रकोप से राहत ले रहे हैं। इस पर मौसम विभाग के सहायक अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि जिला में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शीत लहर और बढ़ने के आसार है। ऐसे में लोगों को सर्दी से खूद का बचाव करना जरूरी है।

Latest News