विज्ञापन

ऊना: रेडलाइट चौक की ट्रैफिक लाइट गुल, दो हफ्ते से खेल रही आंख मिचौली

वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं और कई बार तो एक ही समय में दोनों तरफ के वाहन चलने शुरू हो जाते है। ऐसे में ट्रैफिक स्वरूप पूरी तरह से बिगड़ रहा है।

ऊना: जिला मुख्यालय में मुख्य चौक रेडलाइट चौक है, जहां से चारों मार्ग विभाजित होते हैं। फिर चाहे किसी को हमीरपुर-बाबा बालक नाथ के लिए जाना हो, या चंडीगढ़, या अम्बहाशियारपुर के लिए जाना हो, सभी को इस मार्गों का विभाजन इस चौक पर से होता है। ऐसे में रेडलाइट चौक में लगी ट्रैफिक लाइट खराब होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त है।

यह ट्रैफिक लाइट करीबन दो सप्ताह से खराब पड़ी है, जिसके चलते अक्सर हमीरपुर मार्ग से आ रहे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इस चौक पर लगी तीन ट्रैफिक लाइटों में से यह सामने वाली लाइट होने के कारण वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं और कई बार तो एक ही समय में दोनों तरफ के वाहन चलने शुरू हो जाते है। ऐसे में ट्रैफिक स्वरूप पूरी तरह से बिगड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर चौक को कैमरों की निगरानी में रखा गया है, जहां नियमों की जरा सी उल्लंघना किए जाने पर व्यक्ति कैमरे में कैद हो जाता है और वाहन चालक का आनलाइन चालान कट जाता है। आखिर यह किसकी गलती है यह कह पाना कोई मुश्किल नहीं है और साफ तौर पर इसके जिम्मेदार कहीं न कहीं प्रशासन व नगर परिषद है, लेकिन चालान के रूप में खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों हरिओम, सतीश, पंकज, आशु सहित अन्य का कहना है कि चौक पर स्थापित यह लाइट पिछले 20 दिन से ऐसे ही पड़ी है, जिसमें केवल रेड लाइट का ही सिंगनल मिल पाता है और कई बार टिमटिमाने लगती है। ऐसे में रोजाना कोई न कोई सड़क दुघर्टना होती रहती है। लाइट की मेंटिनेंस होना जरूरी है और जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।

एक मिनट में गुजरने हैं करीबन 100 वाहन इस चौक पर एक मिनट के समय में करीबन 100 वाहन गुजरते हैं। जहां लाल बत्ती होने पर वाहन चालक मानसिक रूप से तैयार रहता है। ऐसे में लाइट खराब होने के चलते जाम व दुघर्टनाओं की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। हर दिन होते हैं हादसे ट्रैफिक लाइट खराब होने से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। सामने लाल बत्ती न होने के कारण चालकों को दूसरी दिशा में सिगनल देखना पड़ता है और ऐसे में वाहन चालक स्पीड को अचानक नियंत्रित नहीं कर पाते है और हादसे हो जाते हैं।

नगर परिषद को दी गई है जानकारी जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी ने बताया कि लाइट खराब होने की शिकायत नगर परिषद को दे दी गई है, लेकिन अभी तक नगर परिषद का कोई भी एक्शन नहीं हुआ है। जिससे कई बार पुलिस कर्मियों को मैनुअली सिस्टम से भी जाम को सुचारू करना पड़ रहा है।

Latest News