Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीटू के बैनर तले सुन्नी बांध हाइड्रो प्रोजेक्ट के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू इकाई सुन्नी बाँध हाइड्रो परियोजना में मजदूरों ने गेट मीटिंग कर यूनियन का गठन किया। गेट मीटिंग में सैंकड़ों मजदूर शामिल रहे। इस दौरान यूनियन ने दस सूत्रीय मांग पत्र एसजेवीएन कम्पनी, रितविक कंपनी, नारा कम्पनी, मोदी कंपनी, शब्बीर अहमद व अन्य ठेकेदारों के प्रबंधनों को मांग पत्र सौंपे। मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, शिमला ज़िला कोषाध्यक्ष बालक राम, ज़िला उपाध्यक्ष सुनील मेहता, ज़िला सचिव अमित ने कहा कि सुन्नी बांध हाइड्रो परियोजना में श्रम कानूनों की खुली उल्लंघना की जा रही है।

परियोजना में मजदूरों को न्यूनतम वेतन से कम वेतन दिया जा रहा है। मजदूरों से 18 घन्टे काम करवाया जा रहा है। उन्हें टनल वेतन, छुट्टियों का वेतन, ओवरटाइम वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें दस्ताने, जूते, हेलमेट, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। मजदूरों को कई कई महीने वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनके ईपीएफ का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्हें रहने, खाने, मैस, केंटीन, शौचालयों, स्नानघरों, यातायात सुविधा, छुट्टियों, श्रमिक कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकरण आदि की उचित सुविधा नहीं है। उनसे 12 घण्टे कार्य करवाने के बावजूद न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने चेताया है कि अगर ये मांगें शीघ्र पूर्ण न हुईं व श्रम कानून लागू न हुए तो आंदोलन तेज होगा। मजदूरों का दमन व शोषण बन्द न हुआ तो मजदूर हड़ताल करके प्रोजेक्ट कार्य को ठप्प कर देंगे।

Exit mobile version