Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सैनिक स्कूल में LBA की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur

सुजानपुर (गौरव जैन) : हमीरपुर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 15 माई सोमवार को सुजानपुर के सैनिक स्कूल में आयोजित एलबीए की विशेष बैठक में उपस्थित होंगे। बैठक में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ सैनिक स्कूल के उच्च अधिकारियों में लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह एसएम ओर मेजर जनरल अतुल रावत एबीएसएम विशेष रुप से उपस्थित होंगे। इस दौरान सैनिक स्कूल प्राचार्य एम के महावर सहित सैनिक स्कूल सुजानपुर के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

प्रातः 10:30 बजे बैठक का आयोजन होगा, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री सैनिक स्कूल परिसर का दौरा भी करेंगे। बताते चलें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री आजकल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित उनके हो रहे हैं। इसी बीच अब 15 मई सोमवार को वह सुजानपुर में करीब 2 घंटे तक रुकेंगे। इसके बाद जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उधर केंद्रीय मंत्री के सैनिक स्कूल आगमन को लेकर तैयारियों के मध्य नजर सैनिक स्कूल के उच्च अधिकारी ने भी सैनिक स्कूल परिसर का दौरा किया है।

सैनिक स्कूल की समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत करवाया जाएगा। केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार से मिलने वाले बजट को लेकर भी चर्चा होगी। सैनिक स्कूल प्रशासन ने बैठक को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। बैठक में क्या एजेंडा रखा जाएगा, इसको लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही हैं। शुक्रवार को सैनिक स्कूल के उच्च अधिकारियों के विषय चोपर मैदान में उतरे और बैठक की तैयारियों को लेकर जायजा लिया।

Exit mobile version