Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur के प्रयास लाए रंग, हिमाचल में 6000 घरों के निर्माण की मिली मंज़ूरी

सुजानपुर (गौरव जैन) : महिला मोर्चा सुजानपुर मंडल अध्यक्ष अर्चना चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लगातार हो रहे जल भराव और प्राकृतिक आपदा से देवभूमि हिमाचल विकराल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है। संकट की इस घड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार पूरी तत्परता से हरसंभव सहायता हिमाचल प्रदेश की जनता की कर रही है ताकि आपदा प्रभावितों को शीघ्र-अतिशीघ्र राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत हिमाचल में बारिश-बाढ़ प्रभावित पात्रों को घर देने का अनुरोध किया था। जिसे सहर्ष उन्होंने स्वीकारते हुए हिमाचल में 6000 घरों के निर्माण की मंज़ूरी दे दी। इस मंज़ूरी के लिए अनुराग ठाकुर ने माननीय गिरिराज से मिलकर उनका पूरे हिमाचल प्रदेश की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया है।

हाल ही में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री ने अनुराग ठाकुर के आहवान पर 5000 घरों के निर्माण की मंज़ूरी दी थी और अब 6000 घरों की दी है। यह मंज़ूरी आपदा प्रभावितों के ज़ख्मों पर मरहम का काम करेगी। अर्चना चौहान ने कहा की इस मंज़ूरी के लिए, हिमाचल के प्रति सहृदयता दिखाने के लिए पहाड़ी लोगों के दर्द को अपना समझने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व माननीय गिरिराज सिंह जी का वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं।

Exit mobile version