सुजानपुर (गौरव जैन) : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार को शाम करीब 5:00 बजे सुजानपुर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मुख्य बाजार की लघु मार्केट का निरीक्षण किया। यह वहीं मार्केट है, जहां बारिश ने गहरे जख्म दिए हैं। यहां पर दुकानदारी करने वाले व्यापारी भाइयों को भारी नुकसान हुआ है। पूरी मार्केट में पानी भर गया था, केंद्रीय मंत्री ने यहां पहुंचकर मार्केट का निरीक्षण किया।
यहां के दुकानदारों से बातचीत करके उन्हें क्या समस्या है और भविष्य में क्या होना चाहिए, इसको लेकर बातचीत की हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नगर परिषद अधिकारी और उप मंडल अधिकारी को जल्द राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री इसके बाद वार्ड नंबर आठ में गए, यहां पर भी लोगों को बारिश ने गहरे जख्म दिए हैं। इस वार्ड में कोई भी ऐसा घर नहीं है, जहां लोगों को नुकसान ना हुआ हो। उन्होंने लोगों से मुलाकात की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि करीब साढ़े 9 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया हैं। जल्द ही इसके ऊपर कार्रवाई होगी। भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर काम किया जाएगा।