Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सेब नाले में फैंकने वाले वायरल वीडियो पर बवाल, सरकार करेंगी सख्त कार्रवाई

सेब नाले में फैंकने वाले वायरल वीडियो पर बवाल, बागवानी मंत्री बोले भाजपा आपदा में भी ढूंढ रही राजनीती का अवसर, षड्यंत्र के तहत बनाया सेब फैंकने का वीडियो, सरकार करेंगी सख्त कार्रवाई, सड़कों को बहाल करने में जुटी सरकार, मंडियों में पहुंच रहा सेब, मिल रहें अच्छे दाम।

शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में सेब की फसल को बागवान द्वारा नाले में फेंकने वाले वायरल वीडियो पर सरकार और भाजपा आमने सामने आ गए हैं।बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का आरोप लगाया है कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत सेब को नाले में नष्ट करने वाला वीडियो बनाया और उसे मीडिया में वायरल किया। भाजपा आपदा में भी अवसर ढूंढ रही है और गंदी राजनीति कर रही है जबकि यह वक्त मदद करने का है।

सरकार ने मामले को लेकर एसडीएम रोहड़ू को जांच कर आदेश दिए हैं जिसमें पाया गया है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर करीब दो सप्ताह पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है। भाजपा नेता साजिश रच कर ऐसे कृत्यों से सरकार को बदनाम करना चाहती है। मामले की गम्भीरता से जांच के आदेश दिये गए है औऱ जल्द भाजपा के षड़यंत्र को बेनकाब कर सच सामने लाया जाएगा और जो लोग इसके पीछे हैं उनके खिलाफ़ कारवाई की जाएगी।

जगत सिंह नेगी ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़कों को नुक्सान हुआ है लेकिन सरकार ने ज्यादातर सड़कों को बहाल कर दिया है और सेब मंडियों में पहुंच रहा है कुछ जगहों पर लिंक रोड खराब है जिनकी बहाली का कार्य तेज गति से चल रहा है। मंडियों में इस बार किलो के हिसाब से सेब बिक रहा है जिसके बागवानों को अच्छे दाम मिल रहें हैं और चंडीगढ फल मंडी में भी किलो के हिसाब से सेब बिकने पर अच्छे दाम मिल रहें हैं। कुछ आढ़ती बार बार हड़ताल कर सरकार के निर्णय को गलत ठहराने का प्रयास कर रहे हैं अभी सरकार नरमी से पेश आ रही है अगर अब भी आढ़ती आनाकानी करेगें तो सरकार कानूनी रास्ता अपना कर सख्ती से कानून लागू करेगी।

Exit mobile version