भरमौर: मणिमहेश यात्रा संपन्न होते मणिमहेश डल झील पर गत वर्ष की पहली बर्फबारी रविवार को मणिमहेश डल झील पर हो चुकी है कांगडा जिला के श्रद्धालुओं ने मणिमहेश से लौट कर रविवार यह जानकारी सांझा की उन्होंने बताया की कैलाश पर्वत व डल झील पर इस वर्ष की पहली बर्फबारी हो चुकी है व प्रकृति ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है व प्रंचड ठंड का दौर शुरू हो चुका है