Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विद्यालय में सीखते हैं अनुशासन, जिम्मेदारी और दूसरों के प्रति सम्मान : राजेंद्र राणा

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने शनिवार को शिक्षा ज्योति सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कैहरवीं के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में विधायक राजेंद्र राणा ने समारोह के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन, समस्त टीम व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर हमारे जीवन यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है, जहां हम हर दिन कुछ नया सीखते हैं। यह वह स्थान भी है, जहां हम जीवन के बारे में सीखते हैं। इसलिए स्कूल के दिनों को बोझ लेकर नहीं, बल्कि आनंदित होकर जीएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक हमारे मार्गदर्शक होते हैं।

वे हमें सही रास्ता दिखाते हैं, जब हम लडख़ड़ाते हैं तो हमारी मदद करते हैं और जब हम सफल होते हैं तो हमें प्रोत्साहित करते हैं। वे ही हैं जो हमारे भविष्य को आकार देने में हमारी मदद करते हैं। उनकी शिक्षाएं सदैव हमारे साथ रहती हैं और जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती हैं। इसलिए शिक्षकों का सदैव सम्मान करें। स्कूल ही वह जगह है, जहां हम दोस्ती के बारे में सीखते हैं। ये दोस्ती हमें एकता, सम्मान और प्यार के बारे में सिखाती है। शिक्षा के इस मंदिर में हम अनुशासन और जिम्मेदारी के बारे में भी सीखते हैं। हम समय का महत्व सीखते हैं।

अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार कैसे बनें और दूसरों का सम्मान कैसे करें। ये मूल्य हमें अच्छे नागरिक बनने में मदद करते हैं। स्कूल वह स्थान है, जहां हम अपने सपनों का निर्माण करते हैं। हर सबक के साथ हम सीखते हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में बच्चों द्वारा अलग-अलग मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई।

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जगजीत सिंह ठाकुर ने स्कूल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इससे पहले विद्यालय पहुंचने पर स्कूल के मुखिया ने विधायक राजेंद्र राणा का विद्यालय स्टाफ के साथ भव्य स्वागत किया।

Exit mobile version