Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bharmour में भी बदला मौसम का मिजाज, शनिवार दोपहर को अचानक शुरू हुई बर्फबारी

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : जन-जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। भरमौर के निचले क्षेत्रों में बर्फबारी की नाममात्र ही छिंटाकंशी हुई, लेकिन भरमौर की ऊपरी चोटियों पर ताजा बर्फबारी एक फीट व कुगती पास, चौबिया पास मणिमहेश डल झील पर ताजा बर्फबारी दो फीट के करीब व भरमाणी माता मंदिर, कुगती कार्तिक मंदिर में ताजा बर्फबारी 6 इंच के करीब, जबकि गांव कुगती, मलकौता, बलमुई,सूपा, बनी में ताजा बर्फबारी 2 इंच के करीब हुई है। जिससे की क्षेत्र में एक बार फिर से ठंड का लोगों को ऐहसास हो गया है।

शनिवार को ज्यादातर लोगों को जगह -जगह आग सेंकते हुए भी देखा गया। इस समय भरमौर उपमंडल में नाशपाती, आडु खुमानी, पलम पर फ्लावरिंग का दौर चला हुआ है, जबकि सेब के पौधों पर फ्लावरिंग त्यारियों पर है। अभी तक बारिश बर्फबारी भरमौर क्षेत्र के बागवानों के अनुसार काफी लाभकारी मानी जा रही है, क्योंकि गत वर्ष बर्फबारी काफी कम मात्रा में हुई है। बारिश सेब, गेंहू, सरसों, जौ, मटर के लिए किसी संजीवनी से भी कम नहीं मानी जा रही है।

 

 

Exit mobile version