हिमाचल में बिगड़ा मौसम, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू

हिमाचल के उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है।

शिमला: हिमाचल के उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सूबे के रोहतांग दर्रा, कोकसर, सिस्सू सहित लाहौल की अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सोमवार को प्रदेश में भारी से भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 20 और 21 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

19 और 20 फरवरी के दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और आसपास के जिलों के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और ओलों के साथ भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 19 फरवरी के लिए हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश की चोटियों पर हिमपात शुरू होने के बाद तापमान में गिरावट हुई है। जबकि पिछले एक सप्ताह से कुल्लू में काफी अधिक गर्मी महसूस की जा रही थी। बता दे कि प्रदेश के किसान व बागवान बारिश व बर्फबारी के इंतजार में है। बारिश व बर्फबारी होने से किसानों व बागवानों को फायदा मिलेगा।

- विज्ञापन -

Latest News