आखिर कहां गया लापता जगमोहन! परिवार वालो ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू की भरेंन पंचायत से लापता चल रहे जगमोहन के मामले में अब उसकी पत्नी और परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है और कहा है कि अगर 10 दिनों के भीतर उन्हें न्याय नहीं मिलता है। तो वह ढालपुर में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। ऐसे.

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू की भरेंन पंचायत से लापता चल रहे जगमोहन के मामले में अब उसकी पत्नी और परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है और कहा है कि अगर 10 दिनों के भीतर उन्हें न्याय नहीं मिलता है। तो वह ढालपुर में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। ऐसे में पीड़ित परिवार ने एक बार फिर से कुल्लू पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। लापता चल रहे जगमोहन की पत्नी शकुंतला ठाकुर ने कहा कि 4 नवंबर से उसका पति जगमोहन लापता चल रहा है और अभी तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा है। ऐसे में उन्हे शक है कि गांव के लगते लोगों के द्वारा उसे अगवा किया गया है या फिर उसकी हत्या कर दी गई है। ऐसे में जब उन्होंने इस बारे कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

शकुंतला देवी का कहना है कि जब वह पुलिस थाना में अपने पति की खोजबीन के लिए पहुंची। तो पुलिस अधिकारी के द्वारा उनके साथ काफी गलत व्यवहार किया गया और उन्हें ही इस मामले में गलत ठहराया गया। शकुंतला का कहना है कि अगर उनके पति गलत है। तब भी तो पुलिस को उनके तलाश करनी चाहिए और उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर गलती किसकी है। पुलिस के द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि वह ही गलत है। जबकि जगमोहन के आने के बाद ही इस पूरी सच्चाई का पता चल पाएगा। शकुंतला देवी ने कहा कि आखिरी बार उसके पति की बात किसी महिला से हुई थी। लेकिन पुलिस उस महिला से भी सख्ती से पूछताछ नहीं कर पा रहा है। ऐसे में महिला व उसके परिवार वालों के साथ सख्ती से पूछताछ की जाए वरना वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

राजपूत महासभा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य जितेंद्र राजपूत ने बताया कि लापता चल रहे जगमोहन के मामले में राजपूत सभा ने कड़ा संज्ञान लिया है और फिर से पुलिस प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है कि लापता की जल्द से जल्द तलाश की जाए। इसके अलावा पीड़ित परिवार के द्वारा जिन-जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। उनसे भी सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए। ताकि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके। अगर पुलिस के द्वारा 10 दिनों के भीतर कोई निष्कर्ष नहीं निकल गया तो राजपूत सभा भी पीड़ित परिवार के साथ मिलकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News