Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान क्यों गैर मौजूद रहे सांसद : खुशाल ठाकुर

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में आई बाढ़ से करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई। तो ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा भी 400 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद प्रदेश को जारी की गई है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश सरकार को भी आश्वासन दिया है कि आगामी समय में भी केंद्र सरकार प्रदेश की हर संभव मदद करेगी। लेकिन केंद्रीय मंत्री के इस दौरे के दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह का गैर मौजूद रहना कुछ और ही बात कहता है।

कुल्लू में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने ये बात कहते हुए प्रतिभा सिंह की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान भी सांसद प्रतिभा सिंह को मौजूद रहना चाहिए था और जिला कुल्लू में जो आपदा आई है, उसके बारे में भी केंद्र सरकार के साथ चर्चा करनी चाहिए थी। लेकिन सांसद प्रतिभा सिंह ना तो दौरे के दौरान मौजूद रही और ना ही वे केंद्र सरकार के समक्ष अभी तक राहत के विषय में कोई चर्चा कर पाई है।

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह का अब तक का कार्यकाल देखा जाए तो वह अब तक का निराशाजनक है। अपने सांसद के कार्यकाल में वे हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को लेकर भी संसद में कोई चर्चा नहीं कर पाई है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान अगर वे खुद मौजूद रहती। तो बात कुछ और होती और वह यहां की स्थिति के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवा सकती थी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह का अगर पिछला कार्यकाल भी देखा जाए। तो वह संसद में हिमाचल के मुद्दों को लेकर कोई बात नहीं कर पाई है।

इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा प्रतिभा सिंह मात्र पर्यटन के लिहाज से करती है। जबकि यहां की जनता अपने सांसद से कई उम्मीदें लगाई बैठी है। ऐसे में सांसद प्रतिभा सिंह अभी भी मंडी संसदीय क्षेत्र की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष रखें। ताकि वह अपने सांसद होने का फर्ज पूरा कर सके।

Exit mobile version