Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विंटर कार्निवाल : आकर्षण का केंद्र बना Fashion Show

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे 11वे राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के दौरान जहाँ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, तो वही मनाली के माल रोड पर पर्यटकों के लिए भी बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं मनाली के माल रोड पर दिनभर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं तो वही वॉइस ऑफ कार्निवल सहित विंटर क्विज प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र है इसी के साथ विभिन्न महिला मंडलो सहित संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, इसी कड़ी में आज 18th अबिटी की युवतियों द्वारा कुल्लू किन्नौर लाहुल की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए फैशन शो का आयोजन किया गया।

इस फैशन शो की थीम हिमाचल की तीन बहने कुल्लू, लाहुल और किन्नौर की संस्कृति को प्रदर्शित करना था विंटर कार्निवल में ग्रुप के साथ आई संयोजिका दीपिका लाल का कहना है कि हमारे लुप्त होते प्राचीन परिधान जिनकी आज की युवा पीढ़ी भूलती जा रही है उसका संरक्षण और संवर्धन करना है आज के फैशन शो के माध्यम से युवाओ को इसी बात का संदेश दिया गया दीपिका ने बताया कि उनका ग्रुप समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

Exit mobile version