Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्रिसमस और नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए शिमला में पहली बार होगा Winter Carnival

शिमला (गजेंद्र) : पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार विंटर कार्निवाल का आयोजन 25 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है। देश-विदेशों से क्रिसमस और साल 2024 में आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए नगर निगम शिमला इस कार्निवल का आयोजन कर रहा है। विंटर कार्निवाल के लिए नगर निगम द्वारा 3 स्थान चिन्हित किए गए हैं। इसमें शहर में आने वाले सैलानियों को गाना गाने तक की सुविधा होगी। जो सैलानी निगम के मंच से गाने गाएंगे, उन्हें नहीं निगम की ओर से कुछ दिया जाएगा न ही फीस के रूप में कुछ वसूला जाएगा।

नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला में 25 से 31 दिसंबर तक पहली बार विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला शहर आने वाले सैलानियों के स्वागत के लिए इस विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि शिमला के झांसी पार्क, गेएटी ओपन थिएटर और एसपी ऑफिस के समीप स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से एक जगह विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा।

इसके तहत कोई भी व्यक्ति जो गाता है या गाने की इच्छा रखता है, वह स्टेज से अपनी प्रस्तुति दें सकेगा। इसके माध्यम से पर्यटन नगरी शिमला में घूमने का आनंद ले सकेंगे। यहां पर बेहतर तरीके से नए साल का स्वागत भी कर सकेंगे। इसके लिए नगर निगम शिमला ने यह प्लान तैयार किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इसका एक विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version