Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Wipro कंज्यूमर की बिक्री बीते वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली : रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 10,000 करोड़ रुपये का कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। विभिन्न क्षेत्रों, ब्रांड और श्रेणियों में कंपनी ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। अजीम प्रेमजी की अगुवाई वाली विप्रो एंटरप्राइजेज की एफएमसीजी इकाई का घरेलू कारोबार बीते वित्त वर्ष में 17 प्रतिशत बढ़ा है।

इसके चंदन साबुन ब्रांड संतूर की बिक्री 2,650 करोड़ रुपये से अधिक रही और यह इस खंड में दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड रहा। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 8,634 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया। विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने वर्ष 1945 में महाराष्ट्र के अमलनेर में अपने कारखाने के साथ एक वनस्पति ब्रांड के रूप में शुरुआत की थी। यह अब 60 देशों में मौजूद है। कंपनी 18 कारखानों का परिचालन करती है और इसके कर्मचारियों की संख्या 10,000 से अधिक है। कंपनी की कुल कमाई में उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार का हिस्सा 51 प्रतिशत है।

Exit mobile version