Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दाह संस्कार करने से ग्रामीणों को रोक रही महिला, ग्रामीणों ने SDM Kullu को दी शिकायत

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के लहाशनी गांव में लोगों को इन दिनों मृतक शव के दाह संस्कार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ढालपुर में एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार से मिला। ग्रामीणों ने मांग रखी कि जिस जगह पर मृतकों के दाह संस्कार किए जाते हैं। उस जगह की पैमाइश की जाएं, क्योंकि यहां पर एक महिला के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है और ग्रामीणों को भी यहां पर दाह संस्कार करने से रोका जा रहा है।

एडीएम से मिलने पहुंचे महेंद्र सिंह ठाकुर, महिला मंडल की प्रधान मीना कुमारी का कहना है कि कई सालों से ग्रामीण बायटू नामक का स्थान पर बनाए गए मोक्ष धाम में शवों का दाह संस्कार कर रहे हैं, लेकिन कुछ समय से यहां पर एक महिला के द्वारा शवों का दाह संस्कार करने से रोका जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब यहां पर लोग दाह संस्कार के लिए पहुंचते हैं। तो महिला देवकी देवी के द्वारा पुलिस को बुलाया जाता है और यहां पर दाह संस्कार करने से लोगों को रोका जा रहा है। जबकि महिला के द्वारा यहां पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है।

ग्रामीणों ने एडीएम से मांग रखी कि इस पूरे स्थान की पैमाइश करवाई जाए और अवैध रूप से कब्जा करने वाली महिला के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि ग्रामीणों को आगामी भविष्य में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वही, एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि इस बारे राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे और पूरी जमीन की पैमाइश भी की जाएगी।

Exit mobile version