Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rampur में आपदा से हुए नुक्सान का मनरेगा के तहत किया जाएगा कार्य, उपायुक्त Shimla से मिली स्वीकृति

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर ब्लॉक में आपदा से हुए क्षतिग्रस्त डंगे, रास्ते व भूमि सुधार का कार्य मनरेगा के तहत 30 करोड़ 54 लाख की लागत से किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति उपायुक्त शिमला से आ चुकी है। इसके तहत कई पंचायतों में कार्य भी शुरू हो चुका है। वहीं रामपुर ब्लॉक में 36 पंचायतें मौजूद है। यहाँ पर अधिकतर पंचायतों में करोड़ों का नुकसान हुआ है, जहाँ पैदल चलने वाले रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं लोगों के डंगे व भूमि भी नष्ट हुई है। ऐसे सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए मनरेगा के तहत इन प्रभावित परिवारों का कार्य किया जाएगा।

क्षतिग्रस्त हुए डंगों को फिर से लगाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ जो भूमि नष्ट हुई है उसे भी मनरेगा के तहत सुधारने का प्रयास किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य हैं कि आपदा से प्रभावित परिवारों को फिर से राहत प्रदान की जाए, ताकि परिवार विकसित हो सके। इसके लिए पंचायत के माध्यम से नुकसान का आकलन करने के बाद सूचि तैयार की गई और ब्लाक के माध्यम से उपायुक्त को भेज दी जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और मनरेगा के तहत कार्य करना भी पंचायतों में शुरू कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए समाज शिक्षा एवं विकास खंड अधिकारी रामपुर घनश्याम ने बताया कि रामपुर ब्लॉक की पंचायतों में जो पहली बारिश से डंगे, रास्ते, व लोगों की भूमि नष्ट हुई है, उसके लिए उपायुक्त शिमला से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। 30 करोड़ 54 लोख रुपए की लागत से यह कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जो नुकसान पंचायतों में लगातार बरसात के कारण और हुआ है उसकी शैल्फ भी तैयार की जा रही है और जल्द ही वह भी उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। जैसे ही उसकी स्वीकृति प्राप्त होगी तो उनका कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वहीं घनश्याम ने मनरेगा श्रमिकों से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द कार्य को करें ताकि लोगों को और नुकसान न हो जाए! जहाँ पर पहले प्राथमिकता है उन कार्य हो करें।

 

 

 

Exit mobile version