विज्ञापन

दिल्ली प्रदेश का चिंतन छोड़ हिमाचल प्रदेश में विपक्ष को सचेत करें नेता प्रतिपक्ष : मनीष सरीन

नेता प्रतिपक्ष का हिमाचल को छोड़ दिल्ली प्रदेश व आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करना हैरान करने वाला है।

डलहौज़ी (राजेश्वर बहल): दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हाल ही में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी की थी। इस पर आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनीष सरीन ने कहा की हिमाचल प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो विपक्ष विहीन चल रहा है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का हिमाचल को छोड़ दिल्ली प्रदेश व आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करना हैरान करने वाला है।

मनीष ने कहा की प्रदेश में आए दिन कोई न कोई घटना दुर्घटना सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष इन पर टिप्पणी करने के बजाए दिल्ली प्रदेश व आम आदमी पार्टी पर अपना ध्यान केंद्रित किये बैठे हैं। मनीष ने कहा की ऐसा करने के लिए नेता प्रतिपक्ष की मजबूरी वे भली भांति समझते हैं क्यूंकि प्रदेश में विपक्ष की सभी ज़िम्मेदारियाँ उन्हें अकेले ही संभालनी पड़ रही हैं और ऐसे में पार्टी हाईकमान के समक्ष संतुलन भी बना के रखना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष को सलाह देते हुए मनीष ने कहा की बौखलाहट में टिप्पणियां करने से बेहतर है की वे अचेत पड़े अपने 27 विधायकों को सचेत करें व हिमाचल प्रदेश सम्बंधित मुद्दों पर टिप्पणियां करना शुरू करें। रही बात दिल्ली विधानसभा चुनाव की तो जनता चुनाव में भाजपा का वही हशर करेगी जो 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में किया था। हिमाचल प्रदेश का चिंतन करें दिल्ली के लिए अरविंद केजरीवाल काफी है।

Latest News