विज्ञापन

सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

हमीरपुर (कपिल) : नादौन उपमंडल के रंगस के सलोआ गांव के पास पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक की गुरुवार को मृत्यु हो गई। मृतक साहिल शर्मा (19) मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचाराधीन था, जहां से डॉक्टरों ने पिछले दिन ही उसे घर भेज दिया था। घर पहुंचने के उपरांत अचानक उसकी तबीयत फिर.

हमीरपुर (कपिल) : नादौन उपमंडल के रंगस के सलोआ गांव के पास पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक की गुरुवार को मृत्यु हो गई। मृतक साहिल शर्मा (19) मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचाराधीन था, जहां से डॉक्टरों ने पिछले दिन ही उसे घर भेज दिया था। घर पहुंचने के उपरांत अचानक उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई है। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में उपचार के लिए ले गए। जहां रात को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उक्त मृतक दो बहनों का अकेला भाई था। गौरतलब है कि 14 मार्च को रंगस के सलोआ गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सडक से नीचे ड्रेन में गिर गई थी। नौंहगी के गांव कथलानी का साहिल अपने दोस्त रजत गोलू पटियाल के साथ बाइक पर जा रहा था।

Latest News