Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर उपमंडल के तहत जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की गाड़ी नंबर एचपी 06 बी -2788 में अचानक उसे समय आग लग गई जब वह नरेण से अपनी पत्नी के साथ स्वर रामपुर की ओर आ रहे थे। नरेण से कुछ ही दूरी चलने के बाद उनकी गाड़ी में अचानक आग भड़क गई।

गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी से बाहर आ गए। गाड़ी में आग लगी देख स्थानीय युवक भी सहायता को आए, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख हो गई।

Exit mobile version