Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जोन स्तरीय अंडर 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का नगरोटा सूरियां में हुआ समापन

हिमाचल: जोन स्तरीय अंडर 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज सोमवार को हुए विभिन्न फाइनल मैचों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां प्रतियोगिता में ओवर आल विजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में भाली स्कूल को हराकर रावमापा नगरोटा सूरियां ने ट्राफी पर कब्जा किया। जबकि खो खो में रावमापा बेही पठियार नगरोटा सूरियां विजेता बना। वालीबॉल में रावमापा घाडजरोट व हरसर के बीच हुए कड़े संघर्ष में घाडजरोट ने ट्राफी को अपने नाम किया जबकि हरसर स्कूल उप विजेता रहा। बैडमिंटन में डीएवी चलवाडा ने ट्राफी को विजेता रहा वहीं रावमापा नगरोटा सूरियां उप विजेता बना। रावमापा कोटला ने कुश्ती प्रतियोगिता में रावमापा नगरोटा सूरियां को शिक्सत देकर ट्राफी को अपने नाम किया। संमापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीश मैहरा का भव्य स्वागत किया और शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में स्थानीय विधालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल ने जिला स्पोर्ट्स स्कूल एसोसिएशन जिला कांगड़ा की देखरेख में चार दिवसीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए सभी डीपीई, टीईटी,कोच,टीम मैनेजर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया वहीं पिछले पांच दिनों से लगातार काम कर रही मैस कमेटी, फील्ड कमेटी, वाटर कमेटी रहन सहन कमेटी आदि विभिन्न कमेटियों का शुक्रिया करते हुए खूब प्रशंसा की। मुख्य अतिथि सतीश मैहरा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित किया और उन्हें नशे से दूर रहकर अपनी खेल भावना को विकसित करना चाहिए। मुख्य अतिथि सतीश मैहरा ने छात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के प्रोत्साहन के लिए 5100 रूपए इनाम स्वरूप दिए।

Exit mobile version