कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू नगर परिषद में अढ़ाई साल बाद फेरबदल हुआ है और चंदन प्रेमी अब नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष बन गए हैं। इससे पहले आशा महंत नगर परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। लेकिन बीते दिन ही उनके द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया गया। ऐसे में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमें एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला विशेष रूप से मौजूद रहे।
सभी पार्षदों की सहमति से चंदन प्रेमी को उपाध्यक्ष चुना गया और अब चंदन प्रेमी ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है। बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला उपस्थित रहे और इस प्रक्रिया में 11 में से 9 सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर नव निर्वाचित उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उस पर खरा उतरने का प्रयास होगा। उन्होंने नप अध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत व सभी पार्षदों का आभार प्रकट किया और कहा कि सभी 11 वार्डों में एक सम्मान विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा से संबंध रखते ।हैं लेकिन नगर परिषद के इलाके में विकास करने के मामले में सभी एकजुट है और नगर परिषद कुल्लू का विकास मिलकर किया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू एकजुट हैं तथा विकास के कार्य में सभी पार्षद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से नगर परिषद को 20 करोड़ का नुकसान हुआ है और सभी पार्षद जनता के बीच मे जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने में जुटे हैं। वहीं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि यहां पर सभी सदस्यों की सहमति से व पार्षद चदन प्रेमी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसे में अभी सब पार्षद मिलकर नगर परिषद के विकास के लिए कार्य करेंगे।