Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिंदी फिल्म ‘Kerala Story’ संघ के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रचार है: विजयन

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई वियजन ने सोमवार को आरोप लगाया कि हिंदी फिल्म ‘केरल स्टोरी’ राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए संघ परिवार का प्रचार है। विजयन ने कहा कि पिछले सप्ताह फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जो कि पहली नज़र में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और केरल के खिलाफ घृणा अभियान चलाने के उद्देश्य से फिल्म का प्रचार प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे संकेत मिलता है कि फिल्म धार्मिक कट्टरवाद के केंद्र के रुप में अपने धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील मूल्यों के लिए विख्यात इस राज्य की छवि धूमिल करने के लिए संघ परिवार के प्रचार को मजबूती देती है।’’ उन्होंने कहा कि केरल की चुनावी राजनीति में लाभ के लिए संघ परिवार के विभिन्न प्रयासों की पृष्ठभूमि में इस तरह की प्रचार फिल्मों को और मुस्लिम जीवन के भड़काऊ चित्रण के रुप में देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ को अपना आधार बनाना इस तरह के सुनियोजित प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूर्व गृह राज्य मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के वर्तमान सदस्य जी किशन रेड्डी ने संसद में कहा है कि ‘लव जिहाद’ मौजूद नहीं है। इस तरह के आरोप को केंद्रीय गृह मंत्रालय, जांच एजेंसियों और अदालतों ने भी खारिज कर दिया है उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने जानबूझकर केरल को बदनाम करने के लिए इस झूठे आरोप को फिल्म का मौलिक आधार बनाया गया है। संघ परिवार सांप्रदायिक जहर के बीज बोने और राज्य में मौजूद धार्मिक सछ्वाव के माहौल को बाधित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ परिवार की आजमाई हुई रणनीति केरल में सफल नहीं हुई है इसलिए वे झूठी कथाओं पर भरोसा करने वाली फिल्मों के जरिए अपनी विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने की प्रयास कर रहे हैं। संघ परिवार द्वारा गढ़ी गई इस तरह की लंबी-चौड़ी कहानियों का न तो कोई तथ्य है और न कोई प्रमाण।

Exit mobile version