Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में युवक से दोस्त ने साजिश कर की ठगी, फौज में नौकरी लगवाने का दिया लालच,रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

हरियाणा के हिसार स्थित हांसी मे एक ठगी के मामले को अंजाम दिया गया। पीड़ित को फौज में नौकरी लगवाने का लालच देकर आरोपी ने अपने चंगुल में फंसा लिया। धीरे–धीरे करके आरोपी युवक से पैसे ऐंठता रहा। लेकिन काफी समय बाद भी नौकरी न लगने पर युवक ने आरोपी के खिलाफ शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

 

युवक की पहचान हिसार के प्रेमनगर निवासी संदीप के रूप में हुई है। संदीप ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह और उसका दोस्त ढाणी कुतुबपुर निवासी विक्रम एक साथ खेलते–कूदते व रेस आदि लगाते थे। आरोपी विक्रम की पहचान का था। विक्रम ने ही संदीप की मुलाकात आरोपी से करवाई थी।

 

संदीप ने बताया की जब वह दोनो बाहर गए हुए थे, तभी विक्रम ने उसे अपनी पहचान के फौज में नौकरी कर रहे आनंद फौजी के बारे में बताया था। जिसके बाद विक्रम और संदीप सोनी उससे मिलने पहुंचे। आनंद ने बताया कि वह फौज में कई अधिकारियों और अफसरों को जनता है। उसकी फौज में अच्छी जान–पहचान है, तथा वह संदीप की रुपए आदि लेकर नौकरी लगवा सकता है।

जिसके बाद आनंद ने 7 लाख रुपए लेकर नौकरी लगवा देने की बता कही। जिस पर संदीप राज़ी भी हो गया। संदीप ने टुकड़ों में आनंद को कुल सड़े चार लाख रुपए दे दिया। जिनमे से कुछ का ट्रांजेक्शन ऑनलाइन व कुछ नगद दिए गए। रुपए देने के बाद भी नौकरी का कुछ भी पता न चलता देख उसने आनंद पर दवाब बनाया।

लेकिन आनंद ने पहले टालना शुरू कर दिया। बाद में कुछ दिनों का समय मांगा। लेकिन कुछ भी न हुआ। जब संदीप ने रूपए वापस मांगे तो आनंद ने जान से मारने की धमकियों के साथ रुपए देने से साफ मना कर दिया। संदीप ने बताया की उसके विक्रम भी मिला हुआ है।

पुलिस ने संदीप की शिकायत के आधार पर आरोपी आनंद और विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले।को।लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जांच के उपरांत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version