Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हथियार जब्ती मामले में दो के खिलाफ आरोपपत्र दायर

Hizbul Mujahideen : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े जम्मू-कश्मीर हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

केंद्रीय एजेंसी ने जम्मू की विशेष NIA अदालत में वहीद उल जहूर और मुबाशिर मकबूल मीर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। वहीद उस वाहन का चालक था जिससे विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद आदि बरामद किए गए थे। NIA ने बताया है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के आकाओं के संपर्क में थे।

तलाशी में विस्फोटक और हथियार जब्त-
NIA ने बताया कि इन विस्फोटकों, हथियारों और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों की जब्ती 30 जून 2024 को बारामूला जिले के रशीदाबाद स्थित माचीपोर में सुरक्षा बलों द्वारा लगाए गए एक नाके पर हुई थी। सुरक्षाकर्मियों ने उस वाहन को रुकने का इशारा किया जिसे वहीद चला रहा था। वहीद ने रुकने की बजाय वहां से भागने की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद कार की तलाशी में विस्फोटक और हथियार जब्त किए गए।

जांच के दौरान हुआ खुलासा-
जांच के दौरान, वहीद ने आतंकी संगठन के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया। उसने बताया कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था। श्रीनगर के मुजगंग में वहीद के घर की तलाशी में कुछ और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुईं।

आर्थिक मदद करता था मुबाशिर-
जांच के दौरान मामले में साजिशकर्ता के रूप में मुबाशिर मकबूल मीर की पहचान भी हुई और बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि मुबाशिर आरोपियों की आर्थिक मदद भी करता था।

जांच जारी-
NIA पूरी साजिश का खुलासा करने और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार और अन्य सामग्रियां कहां भेजी जानी थीं।

Exit mobile version