विज्ञापन

चीन में फैले HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, अस्पताल में आ रहे मरीजों को…

HMPV Virus : चीन में एक बार फिर नए वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है। इसका नाम ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस (HMPV Virus) है। चीन से लगातार अस्पतालों की वीडियों सामने आ रही है, जिसमें लोग खौफ में नज़र आ रहे है। चीन के अस्पतालों की भीड़ ने एक बार फिर दुनिया भर में हड़कंप.

HMPV Virus : चीन में एक बार फिर नए वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है। इसका नाम ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस (HMPV Virus) है। चीन से लगातार अस्पतालों की वीडियों सामने आ रही है, जिसमें लोग खौफ में नज़र आ रहे है। चीन के अस्पतालों की भीड़ ने एक बार फिर दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है। बता दें की 2019 में चीन से निकले कोरोना वाइरस ने पूरी दुनिया को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया था। करोड़ों लोगों की मौत हो हो थी। एक बार लगभग 6 साल बाद HMPV वायरस के कारण दुनिया भर के लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

HMPV एक तरह का सांस से जुड़ा वायरस है। हर उम्र का व्यक्ति इसकी चपेट में आ सकता है। चीन के अस्पतालों की भीड़ के कारण हर किसी के मन में डर है कि कहीं HMPV भी कोरोना वायरस की तरह जानलेवा तो नहीं होगा। भारत में भी इस नए वायरस लेकर अलर्ट है। इसके चलते दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें – OYO में अब अविवाहित जोड़ों की No Entry! कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

दिल्ली में हुई बैठक-
HMPV के आने वाली एक और महामारी के रूप में देखा जा रहा है। ऐसी बीमारी जिसकी न तो कोई वैक्सीन है और न ही कोई दवा। भारत में अभी इसका कोई भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए दिल्ली सरकार ने इसके लिए जरूरी गाइडलाईन जारी कर दी गई है। इसके लिए दिल्ली में मेडिकल अधिकारियों ने एक बैठक की, जिसमें बचाव से सम्बंधित कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा हुई।

देनी होगी जानकारी-
दिल्ली में अभी इस वायरस को लेकर अभी चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अभी भारत में इसका कोई भी केस सामने नहीं आया है। लेकिन दिल्ली सरकार ने एतिहात के तौर पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। अस्पतालों को Integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल पर सांस से सम्बंधित मामलों की जानकारी देनी होगी।

ये भी पढ़ें – सावधान! आज से फ्री तो क्या रूपए देकर भी नहीं कर सकेंगे बस का सफर!, राज्य भर में रहेगा चक्का जाम

आइसोलेशन पर जोर-
सांस लेने में दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को या संबंधि संदिग्ध केस से पीड़ित व्यक्ति को आइसोलेशन में रखने को कहा गया है। तीव्र सांस से सम्बंधित इंफेक्शन से पीड़ित व्यक्ति का डॉक्यूमेंटेशन करना जरूरी होगा।

अस्पतालों को ये दवाएं रखने का निर्देश-
वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में जरूरी दवाइयों को रखने के लिए कहा गया है। इनमें ऑक्सीजन, ब्रोन्कोडायलेटर्स, पैरासिटामोल, एंटीहिस्टामाइन और कफ सिरप शामिल हैं।

Latest News