रांची: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज अपनी 56वीं संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला। मरांडी आज पूर्वाह्न में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिबू सोरेन के बेटा हैं,हम किसी से डरते नहीं। हेमंत है तो हिम्मत है,सब नारे निर्थक साबित हुए। आज मुख्यमंत्री को लूट और भ्रष्टाचार पर पूछने केलिए ईडी बार बार बुला रही और हेमंत सोरेन भागे भागे फिर रहे।
उन्होंने कहा कि लाख भाग दौड़ कर लें लेकिन होटवार जेल का कमरा उनकी बेसब्री से इंतजार कर रहा। कई साथी सहयोगी पहले से वहां पहुंच चुके हैं। मरांडी ने कहा कि राज्य की बागडोर जनता ने उन्हें लूटने केलिए नही दिया था।लेकिन आज राज्य में कोयला,बालू,पत्थर,लोहा सबकी लूट मची है। हेमंत सोरेन और उनका परिवार स्वयं जमीन की लूट में शामिल है।नाम बदल, बदल कर लूटा है। कहा कि आम आदमी को घर बनाने केलिए बालू नही मिल रहा लेकिन दलाल, लुटेरे बालू को मुंबई,कोलकाता ,दिल्ली भेज रहे।और पुलिस उनको सहयोग कर रही क्योंकि लूट का पैसा हेमंत सोरेन की तिजोरी में जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज गरीबों के अनाज भी मुख्यमंत्री लुटवा रहे और गरीब राज्य में भूख से मरने को विवश हैं।