Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हेमंत जी कब तक भागेंगे, होटवार में कमरा सुरक्षित है: बाबूलाल मरांडी

रांची: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज संकल्प यात्र का 9वां चरण शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रारंभ किया।मरांडी ने डाक बंगला मैदान, खरसावां में आज खरसावां विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को फिर कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी की पूछताछ से भागते फिर रहे हैं। हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट की दौड़ लगा रहे,महंगे वकील पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि लेकिन मुख्यमंत्री जी कब तक भागेंगे ।उनके लिए होटवार जेल का कमरा सबसे सुरक्षित है।

मरांडी ने कहा कि जमीन खरीद बिक्री मामले में हेमंत सोरेन मीडिया को और राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। यदि जमीन नही बिकती तो खजुरिया में उन्होंने इतना बड़ा बंगला कैसे बनाया है। 108 संपत्ति की तो हेमंत सोरेन ने कोर्ट में एफिडेविट कर बताया है। उन्हे बताना चाहिए कि रांची सहित पूरे झारखंड में उनके पास सबसे अधिक जमीन कहां से कैसे आई।?उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा कोयला,लोहा, पत्थर,बालू सबकी लूट मची है। राज्य के लोगों को बालू मिल नही रहा और मुंबई,कोलकाता ,दिल्ली के व्यापारी ट्रकों में भरकर बालू लेकर जा रहे। हेमंत सोरेन ने बालू की नीलामी नही की क्योंकि उन्हें राज्य के खजाने में पैसा आए इसकी चिंता नहीं वे बालू लूटकर भी अपनी तिजोरी भरना चाहते हैं।

Exit mobile version