Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच फंसने से घायल बच्चे की अस्पताल में मौत

Hyderabad

Hyderabad

नेशनल डेस्क : Hyderabad में एक अपार्टमेंट की लिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच एक दिन पहले फंसने के कारण घायल हुए छह वर्षीय लड़के की अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित बच्चा मसाब टैंक इलाके में शुक्रवार को लिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच वाले रिक्त स्थान में फिसलकर फंस गया था। इसके बाद वह पहली मंजिल के पास दो घंटे से ज्यादा समय तक फंसा रहा। ‘हैदराबाद डिजास्टर रिस्पांस एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी’ और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने गैस कटर का इस्तेमाल करके लिफ्ट के फ्रेम और फ्लोर के स्लैब को काटकर उसे बचाया। इसके बाद घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लड़का रिश्तेदार से मिलने गया था

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंदरूनी चोटों के कारण शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा। एक चिकित्सक ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के दौरान बच्चे को दम घुटने की समस्या से जूझना पड़ा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का अपने दादा के साथ अपार्टमेंट परिसर में एक रिश्तेदार से मिलने गया था और वह भूतल पर स्थित लिफ्ट में प्रवेश कर गया। प्राथमिक जांच में कहा गया है कि लिफ्ट दरवाजा पूरा बंद होने से पहले ही ऊपर जाने लगी और लड़के ने बाहर निकलने का प्रयास किया, इसी दौरान वह लिफ्ट और दीवार के बीच फंस गया। इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Exit mobile version