Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 का बनूंगा मैं हिस्सा : PM Modi

PM Modi

PM Modi

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में भाग लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर कार्यक्रम के बारे में पोस्ट किया। पीएम मोदी ने लिखा, कि ‘12 जनवरी एक बहुत ही खास दिन है, क्योंकि स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस अवसर पर मैं पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में बिताऊंगा। बातचीत और लंच के दौरान हम विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे, जो विकसित भारत निर्माण की दिशा में सहायक होंगे।‘

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, कि ‘आपको विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 की पहले से की गई व्यापक पहलों के बारे में जानकर खुशी होगी। विकसित भारत चैलेंज में लाखों युवाओं ने भाग लिया, जिसमें क्विज, निबंध प्रतियोगिता और व्यक्तिगत बातचीत शामिल थी। मैं जिन युवाओं से मुलाकात करूंगा। उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य के लिए बहुत उत्साह दिखाया है। मैं देश भर के युवाओं से कल के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करता हूं।‘

स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पूरे भारत से आए 3,000 सक्रिय युवा नेताओं से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी दस विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए सर्वश्रेष्ठ निबंधों का संकलन भी जारी करेंगे। इन विषयों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं।

11 जनवरी से शुरू होने वाले विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद के दौरान युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं, गतिविधियों और सांस्कृतिक तथा विषयगत प्रस्तुतियों में भाग लेंगे। इसमें मेंटर्स और डोमेन विशेषज्ञों के नेतृत्व में विषयों पर विचार-विमर्श भी शामिल होंगे। यह भारत की कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करते सांस्कृतिक प्रदर्शनों का भी साक्षी होगा, जो इसकी आधुनिक प्रगति का प्रतीक हैं।

Exit mobile version