Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IAS Transfer: सरकार ने 11 IAS अधिकारियों के किये ताबदले, इन मंडलों को मिले नए कमिश्नर, देखें सूची

IAS Transfer in MP

IAS Transfer in MP

IAS Transfer : IAS उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 11 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादला सूची जारी करते हुए गृह सचिव विवेक कुमार को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आलोक कुमार सेकेंड को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और लीना जौहरी को स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है।

इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
उद्योग विभाग के निदेशक विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के पद से हटाया गया है। अजीत कुमार को चित्रकूट मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता को अब स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। आजमगढ़ मंडल के पूर्व कमिश्नर मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी को वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र प्रसाद पांडे को नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version