Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिक्षकों की लेट-लतीफ़ी दूर नहीं होने पर डीडीई के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई : Atishi Marlena

नयी दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि अगर स्कूलों में साफ़-सफ़ाई और शिक्षकों के लेट-लतीफ़ी की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो शिक्षा उपनिदेशक (डीडीई) के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जायेगी। सुश्री आतिशी ने यहाँ जहाँगीरपुरी में एक निगम विद्यालय का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पाया कि स्कूल शुरू होने का समय होने के बावजूद 15 में से 13 शिक्षक स्कूल नहीं पहुँचे हैं जिनमें स्कूल इंचार्ज भी शामिल थे। साथ ही, स्कूल में चारों ओर गंदगी का अंबार है, लंबे समय से सफ़ाई नहीं हुई है, क्लासरूम की दीवारें और फ़र्श पर धूल भरी पड़ी है, शौचालय भी बदत्तर स्थिति में है।

शिक्षा मंत्री ने कड़े शब्दों में डीडीई को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल के मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुख के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसके साथ ही डीडीई को चेतावनी देते हुए कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर दोबारा उस ज़िले के किसी एक निगम स्कूल में औचक निरीक्षण करेंगी, यदि सप्ताह भर में उनके अन्तर्गत आने वाले सभी स्कूलों में साफ़-सफ़ाई और शिक्षकों की लेट-लतीफ़ी की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो डीडीई के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version