Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आईएफडब्ल्यूजे ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की

अजमेर: राजस्थान में इण्डियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अजमेर दौरे के दौरान ज्ञापन देकर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की गई। अजमेर मे आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश महासचिव मनवीर सिंह चुंडावत के नेतृत्व में श्री गहलोत को उनकी अजमेर यात्र के दौरान संगठन की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर क्रियान्वयन की बात रखी गई थी।

मुख्यमंत्री ने संगठन के प्रदेश महासचिव के साथ उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिजीत दवे , जिला अध्यक्ष शुभम जैन सहित वरिष्ठ सदस्य अशोक भाटी तथा चन्द्रशेखर शर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में है वह शीघ्र ही इस विषय पर संगठन के पदाधिकारियों से प्रत्यक्ष मिलकर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री महोदय को संगठन की गतिविधियों से भी अवगत करवाया।

 

 

Exit mobile version